Roots Media

Talking About The Viral Content

हिंदी सिनेमा के इस खौफनाक विलन की हुई थी बेहद दर्दनाक मौत

Tweet
Share8
Share
Pin
8 Shares

अन्ना के नाम से मशहूर ‘गंगासानी रामी रेड्डी’ ने कई हिंदी और तमिल फिल्मों में काम किया है। ये बॉलीवुड के एक खौफनाक खलनायक रहे है. दिलवाले, जीवन युद्ध, कालिया, लोहा, क्रोध, सौतेले जैसी कई फिल्मों में एक विलन बन कर दर्शको में खौफ पैदा किया है. रामी अपने लुक्स से विलेन के किरदार से फिल्मों में जान डाल देते थे।

उनका जन्म 1 जनवरी 1959 को आंध्र प्रदेश में चित्तूर डिस्ट्रिक्ट के वायलपाडु में हुआ था, उन्होंने अपनी पढ़ाई ‘उस्मानिया विश्वविद्यालय’ तेलंगाना, हैदराबाद से की है। फिल्मों में आने से पहले रामी ‘एम डेली’ नामक चैनल में एक जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते थे।

इन्होने ज्यादातर काम तमिल फिल्मो में किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘अंकुसम’ से की थी जो लोगों को काफी पसंद आयी थी जिससे वह काफी फेमस हो गए थे और लोगों को उनका ये ‘नागा’ का विलेन किरदार बहुत पसंद आया।

Next क्लिक करें और पढ़ें…

[ads1]

1 2

Categories: Hindi, Hindi Movies

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 Shares
Tweet
Share8
Share
Pin